केन्द्रीय विद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

केन्द्रीय विद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

मैदान बना प्रतिभा का मंच 

खेलों में बहा पसीना, मंच पर चमके मेडल 

छात्रों ने जीता दर्शकों का मन 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । केन्द्रीय विद्यालय चित्रकूट में 12 दिसंबर को 14वां वार्षिक खेल दिवस ऊर्जा, अनुशासन और उत्साह के माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया, जिसका नेतृत्व छात्र कार्यकारिणी परिषद ने किया। विभिन्न सदनों द्वारा प्रस्तुत तालमेल और अनुशासन ने मैदान को जोश से भर दिया। विद्यालय की प्राचार्या स्नेह लता ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरित पौध भेंट कर किया। इसके बाद खेल मैदान में ट्रैक इवेंट्स की धूम मच गई, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़ और 400 मीटर रिले सबसे आकर्षण का केंद्र रहीं। विद्यार्थियों ने खेल भावना, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की मिसाल पेश की। खेल विभाग प्रभारी विनय पांडेय ने पूरे कार्यक्रम का

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र को सम्मानित करते डीएम

सटीक और सुव्यवस्थित संचालन किया, जबकि निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता के साथ परिणामों की घोषणा की। पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों सहित सदनवार विजेताओं को पदक और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और विद्यालयी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या शशिकला की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक अवधेश पाल, रामानुज चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया वंदना, समीर शुक्ल, अंकिता महाराज, दीपक कुमार और शिव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में वरिष्ठ शिक्षक आर.के. मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages