दो मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने मौके से बरामद की
बांदा, के एस दुबे । जुआं की सूचना पर रेड डालते हुए पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे 11 हजार से अधिक नगदी,मोबाइल तथा दो बाइकें बरामद हुई है।थाना मटौंध पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक एसपी मेविस टॉक ने बताया कि देर रात्रि थाना मटौंध पुलिस को सूचना मिली कि शराब के ठेका के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर छापेमारी करते हुए जुआ खेलते हरिश्चन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी कस्बा मटौंध थाना मटौंध,रोहित पुत्र जागेश्वर निवासी कस्बा मटौध थाना मटौंध, प्रेम बाबू पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी गुरहाथोक कस्बा
![]() |
| जुआ खेलते पकड़े गए जुआरी। |
मटौंध थाना मटौंध,अनुराग पुत्र हिम्मत सिंह निवासी हरसिंगथोक कस्बा मटौंध थाना मटौंध, बालेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह निवासी हरसिंहथोक कस्बा मटौंध को पकड़ लिया गया। मौके से माल फड़ व तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 11300 रुपये व 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिन्हें पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर दोनों मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक काशीनाथ यादव,मनीष कुमार,आरक्षी मुकेश कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार,सौरभ आर्या शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment