एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, बाजार में खपाने की फिराक में थे युवक
नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी पुलिस टीम ने किए बरामद, कारोबार का हुआ भंडाफोड़
बांदा, के एस दुबे । जनपदीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ₹500 रुपये के जाली नोटों के साथ दो जालसाजों को पकड़ा है। जिनके पास से लाखों रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। सहायक एसपी मेविस टॉक ने बताया कि रविवार को थाना कोतवाली नगर एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नकली भारतीय मुद्रा के निर्माण एवं प्रचलन में संलिप्त एक संगठित अन्तरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में जाली करेंसी बरामद की गई है। सहायक एसपी मेविस टॉक ने बताया कि मुखबिर के जरिये पुलिस को खबर मिली कि कोतवाली नगर क्षेत्र के कनवारा चौराहे के पास महोबा रोड की ओर से दो व्यक्ति नकली भारतीय मुद्रा लेकर आ रहे हैं। तथा उन्हें बाजार में खपाने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी पलाश बंसल ने पकड़ने के लिए एसओजी तथा कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की।पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदिग्धों की
![]() |
| नकली नोटों के साथ गिरफ्तार दो युवक। |
चेकिंग शुरु की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने अपना नाम राजाराम पुत्र अयोध्या निवासी उटियां थाना कबरई जनपद महोबा,राहुल सिहं पुत्र राजू सिंह निवासी पिडारी थाना कबरई जनपद महोबा बताया। कड़ाई से पूछताछ करते हुए तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से जाली कुल ₹1,12,500/- (₹500 के 225 नकली भारतीय मुद्रा नोट) बरामद किए गए। जांच की गई तो सभी नकली नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित मिला। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नोट सुनियोजित रूप से तैयार किए गए थे।जाली नोटों के अलावा अभियुक्तों के कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण/सामग्री, प्रिंटर, विभिन्न रंगों की इंक बोतलें (ब्लैक, सायन, मैजेंटा), कटर,फ्रेम,टेप,ब्रश, इमल्शन,डाई, पीवीसी शीट, विशेष प्रकार का कागज एवं अन्य तकनीकी सामग्री बरामद हुई है। जिससे नकली भारतीय मुद्रा तैयार की जा रही थी। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वह असली ₹500 के नोटों का उपयोग कर उनकी नकल तैयार करते थे। तथा सुनियोजित तरीके से इन्हें बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे। पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के अन्य सहयोगियों तथा गिरोह के नेटवर्क के बारे में विस्तृत जांच की जा रही है। प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार,आशुतोष त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डी समिति,उप निरीक्षक प्रीत कुमार पाण्डेय,मुख्य आरक्षी अश्वनी सिंह,अमित त्रिपाठी,आरक्षी प्रतीक यादव,मनीष मिश्रा,अनुराग यादव,सतीश कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment