नववर्ष पर पटेलनगर चौराहे में राहगीरों को पिलाई चाय व बिस्कुट
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक सिद्ध श्री हनुमान मंदिर पटेल नगर में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन मजबूती व सदस्यता अभियान को तीव्र गति से बढ़ाने हेतु विचार विमर्श हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने आगामी 23 जनवरी को आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय
![]() |
| पटेलनगर चौराहे पर राहगीरों को चाय पिलाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी। |
में मरीज को फल वितरण करने की बात कही। नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी लोगों ने एक दूसरे को परस्पर बधाई देते हुए चौराहे परिसर में विश्व कल्याण की कामना करते हुए रहगीरों को चाय और बिस्कुट का वितरण कराया गया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला प्रवक्ता स्वामी रामआसरे आर्य, करण सिंह पटेल, जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, गोरे तिवारी, डॉ प्रमोद पांडेय, अनमोल शुक्ला, अर्जुन वैद्य, पुजारी अनिल शुक्ला, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, सुधा सिंह, नीलम यादव आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment