अवैध खनन पर चार पट्टाधारकों से एक करोड़ 28 लाख की वसूली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

अवैध खनन पर चार पट्टाधारकों से एक करोड़ 28 लाख की वसूली

जिलाधिकारी की ओर से गठित टास्क फोर्स ने अवैध खनन पर की कार्रवाई

अवैध खनन और अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर गठित टास्क फोर्स द्वारा एक से 31 दिसंबर तक अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभिायन के अंतर्गत जहां 92 वाहनो को पकड़कर विभिन्न थानो में निरूद्ध किया गया, वहीं 47 वाहनो का शमन किया गया, जिनसे राजस्व के रूप में 16,69,430 रुपए की धनराशि वसूल की गई और 25 वाहनों के खिलाफ वाद न्यायालय में दाखिल किए गए, वहीं 5 पट्टाधारकों द्वारा अपनी सीमा क्षेत्र से हटकर अवैध खनन व परिवहन किए जाने पर निर्गत नोटिस के क्रम में कुल 1,28,18,555 रुपए राजस्व के रूप में जमा कराया गया है। जिलाधिकारी जे. रीभा ने चालू दिसंबर माह के भीतर अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि अवैध परिवहन व

बालू खदान में चेकिंग करते संयुक्त टीम के सदस्य।

ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान में 92 वाहनों पर कार्रवाई की गई और राजस्व के रूप में 1669430 रुपए वसूल किए गए। इसी प्रकार समीक्षा बैठक में यह भी पाया गया कि जनपद की सदर तहसील अंतर्गत ग्राम मरौलीखादर खदान जो कि डेस्कोन बिल्डटेक प्रालि के निदेशक संजीव कुमार गुप्ता निवासी कानपुर नगर के नाम स्वीकृत है। इस खदान की गठित टीम द्वारा जांच की गई तो स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर 25,886 घन मी. बालू/मोरम का अवैध खनन / परिवहन का कार्य पाया गया जिस पर 2,32,97,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया और नोटिस निर्गत की गई थी। यह जांच टीम द्वारा 6/7 दिसंबर को की गई थी। इसी प्रकार से पैलानी तहसील अंतर्गत ग्राम सिन्धनकलां की बालू खदान की जांच भी बीती 6 दिसंबर को की गई थी, जिसमें खनन क्षेत्र के बाहर 5512 घन मी बालू का अवैध खनन पाया गया, जिसमें पट्टाधारक पर 49,60,800 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस निर्गत की गई थी। इसी प्रकार से इसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सादीमदनपुर बालू खदान की जांच में भी 917 घन मी. बालू का अवैध खनन पाया गया, जिसमें पट्टाधारक पर 8,25,300 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस भी निर्गत की गयी थी। इसी क्रम में अतर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम तेरा (ब) बालू खदान का भी गठित टीम द्वारा बीती 17 दिसंबर को जांच की गई थी। यहां भी अवैध खनन पाया गया, जिस पर 5,00,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस निर्गत की गई थी। इस तरह राजस्व व खनिज टीम द्वारा चार बालू खदानों में अवैध खनन पाया गया, जिन पर जुर्माना लगाते हुए नोटिस भी जारी की गई और चालू माह के अंत तक पट्टाधारकों पर 1,28,18,555 रुपए राजस्व के रूप में जमा कराया गया है।

जांच में टीम को नहीं मिला अवैध खनन

बांदा। अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ गठित राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साड़ी खादर व खप्टिहा कला बालू खदान में अवैध खनन व परिवहन के अलावा नदी की जलधारा में अवैध खनन किए जाने की सूचना को गलत बताया है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा बीती 28 व 29 दिसंबर को क्रमश: दोनों खदानों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि खनन क्षेत्रों में लगे सीमा पिलर निर्धारित स्थान पर पाए गए और पट्टाधारकों द्वारा स्वीकृत अपने खनन क्षेत्र में खनन व परिवहन किया जाना पाया गया। नदी की जलधारा में भी खनन कार्य नहीं पाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages