अब दूसरे भाई पर भी बैनामा करने का बना रहे दबाव, डीएम से शिकायत
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में जमीनों पर अवैध कब्जे समेत दबंगई के बल पर लोगों से जमीन लेने के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया। जिसमें अर्द्धविक्षिप्त भाई के हिस्से की जमीन का दबंगों ने बैनामा करा लिया और अब दूसरे भाई पर भी अपने हिस्से की जमीन का बैनामा कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने डीएम से शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में खासमऊ गांव के रहने वाले नियाजउद्दीन, सदरउद्दीन व साहबउद्दीन पुत्रगण मजहर ने बताया
![]() |
| डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित भाई। |
कि उनकी पैतृक जमीन गाटा सं0 641 रकबा 0.3400 हे0 स्थित है। जो नेशनल हाईवे के किनारे बेशकीमती भूमि है। शिकायती पत्र में बताया गया कि साहबउद्दीन अर्द्धक्षिप्त है। जिसका लाभ उठाकर अब्दुल कादिर पुत्र शाहिद खान ने उसके हिस्से की जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। जिसके संबंध में सिविल जज जू0डि0 के यहां वाद भी चल रहा है। पीड़ितों ने नामांतरण वाद में भी आपत्ति दाखिल की तो अब्दुल कादिर ने सांठगांठ करके जमीन का बैनामा पवन कुमार पाण्डेय पुत्र शिवदत्त पाण्डेय के नाम कर दिया। अब दोनों लोग मिलकर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर अपने हिस्से की जमीन को जबरदस्ती बेंचने का दबाव बना रहे हैं। जिससे परिवार भयभीत है। पीड़ितों ने डीएम से मांग किया कि मामले की जांच कराकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


No comments:
Post a Comment