युवाओं को अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाता है राष्ट्रीय युवा दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 9, 2026

युवाओं को अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज में जागरुकता शिविर आयोजित

बांदा, के एस दुबे । जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्पना के दिशा निर्देशन में आगामी 12 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय युवा दिवस, बचपन बचाओं आन्दोलन, नशा मुक्त भारत अभियान, मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान एवं उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की प्रतियां क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होने के सम्बंध में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन भागवत प्रसाद मैमोरियल इण्टर कालेज में किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर यह दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता हैं, जो युवाओं को अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की याद

संबोधित करते हुए अतिथि।

दिलाता हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि शिक्षा जानकारी जुटाने का माध्यम नही, बल्कि देश की तरक्की में योगदान के लिए समझना चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होने साइबर क्राइम के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। पराविधिक स्वयं सेवक तरुण खरे ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जानकारी प्रदान दी तथा छात्र-छात्राओं को नियमित रुप से योगा अभ्यास कर निरोगी, स्वस्थ्य रहने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। भागवत प्रसाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचाार्य राजेंद्र कुशवाहा द्वारा शिविर के अन्त में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन लक्ष्मी द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकुमार, संगीता, माधुरी, प्रियन्का, महेश, राहुल, ललित व राशिद अहमद डीईओ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages