युवा विकास समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 3, 2026

युवा विकास समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

फतेहपुर, मो. शमशाद । शीतलहर और बढ़ती ठंड के बीच गरीब व असहाय वर्ग को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से युवा विकास समिति द्वारा असोथर विकास खंड के ग्राम उमरपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत विकलांग, वृद्ध एवं विधवा सहित कुल 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से बचाव के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करना रहा। कंबल पाने वालों में सुरेश, महेश, रामकली, काली, श्याम बिहारी, कल्लो, श्याम कुमारी, दिनेश सहित अन्य जरूरतमंद ग्रामीण शामिल रहे। कंबल पाकर लाभार्थियों ने समिति के प्रति आभार

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते समिति के पदाधिकारी।

व्यक्त किया। कंबल वितरण कार्यक्रम युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि युवा विकास समिति लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। इससे पूर्व भी संस्था द्वारा गरीब परिवारों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने, सामाजिक सहायता और जनहित से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। समिति ने कहा कि भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को समय पर सहयोग मिल सके और उन्हें कठिन परिस्थितियों में राहत प्रदान की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages