सुपर चैलेंज बरेठी के 11वें दिन मैच में ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाई दम खम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता अमरेंद्र विक्रम विक्रांत यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के संरक्षक शंकर प्रसाद यादव,त्रिभुवन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेलकूद की आयोजनों में युवाओं को आगे बढ़ाने की ऊर्जा मिलती है। ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाएं आगे पहुंचकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता राघवेंद्र सिंह बबुलेश सिंह अंजनी यादव मोहित यादव रामविलास दिवाकर और युवा खिलाड़ी शिवांश विक्रम प्रकाश मौजूद रहे। पहला मैच लोहदा बनाम कुचारम के बीच खेला गया जिसमें लोहदा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया कुचारम ने
निर्धारत 12 ओवरों 89रन ही बना सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहदा ने 8 विकेट से जीत हासिल की वही दूसरा मैच अर्की बनाम औदहा के बीच खेला गया औदहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15ओवरों में 98 रन ही बन सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्की ने 1 विकेट से जीत हासिल किया मैच के हीरो रहे दीपक जिन्होंने शानदार 4 विकेट और 30 रन बनाए वही तीसरा मैच U -19 बरेठी बनाम ममसी के बीच खेला गया ममसी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जिसमे बरेठी टीम ने निर्धारित 12 ओवरों मे 110 बन सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए ममसी 76 रन ही बना सकी बरेठी ने शानदार 34 रन से जीत हासिल की इस मैच के हीरो रहे हिमांशू जिन्होंने शानदार 3 विकेट 53 रन बने इस मौके पर गांव के सम्मानित ग्रामवासी श्री त्रिभुवन सिंह यादव (संरक्षक) त्रिवेणी प्रसाद यादव शिवबली यादव, प्रीतम श्रीवास, राजेश कुमार, राकेश वर्मा, शिवसेवक पांडेय, अरुण तिवारी, श्यामसुंदर निषाद, रोशन सिंह, आशीष वर्मा, भरत लाल नामदेव, राकेश कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, रामसागर निषाद, पंच दीप राजपूत, अनुज यादव, राहुल सिंह, धर्मेंद्र, नरेंद्र कुशवाहा, उत्कर्ष कुमार यादव वैभव सिंह यादव दीनदयाल यादव और भी क्षेत्रवासी दूर दराज से आए हुए दर्शक उपस्थित रहे, टूर्नामेंट के अध्यक्ष फूलचंद्र निषाद एवं आयोजक अभिनन्दन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment