बिना हेलमेट के 26 और अन्य मामलों में 31 वाहनों का चालान
बांदा, के एस दुबे । सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के ग्यारहवें दिवस वीरेन्द्रनाथ राजभर, यात्री / मालकर अधिकारी द्वारा यातायात टीआई श्री संजय मिश्रा के साथ भूरागढ़ व जरैली कोठी के पास सयुक्त रूप से नशे में वाहन संचालित करने वाले
![]() |
| ट्रक चालक का ब्रेथ एनालाइजर से चेक करते परिवहन विभाग के अधिकारी। |
वाहनों के चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 62 वाहनों का चालकों को ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेक किया गया। नशे की हालत में पाये जाने पर 12 वाहन चालकों का ड्रंकन ड्राइविंग के अभियोग में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 26 बिना हेलमेट सहित अन्य अभियोगों में 31 चालान किये गये।


No comments:
Post a Comment