चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ पौष पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ क्षेत्र रामघाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मेला क्षेत्र में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटि करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। घाटों पर तैनाज पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकें तथा अनहोनी होने पर
लगाई गईं नावों की सहायता से बचाव कार्य करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष पहाड़ी प्रवीण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा सत्यमपति त्रिपाठी, पीआरओ प्रदीप पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत शनिवार को एलआईयू उपनिरीक्षक शिवसागर तिवारी के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉयड व एलआईयू की संयुक्त टीम ने मेला क्षेत्र के रामघाट, निर्मोही अखाड़ा एवं सीतापुर में संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की जांच की।


No comments:
Post a Comment