जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल ने आयोजित किया कार्यक्रम
बाँदा, के एस दुबे । जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। जिला युवा उद्याेग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को मनोहरीगंज स्थित फूल माला मंडी तिराहे के पास भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में आए हुए जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर कड़ाके की ठंढ से बचाव का कार्य किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि
कंबल वितरण का कार्य संगठन के सहयोगियों द्वारा मिलकर किया गया है, इसमें किसी भी राजनीतिक दल के लोगों से कोई सहयोग नहीं लिया गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता रिंकू, संयुक्त महामंत्री सुधीर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, वरिष्ठ मंत्री श्याम सुंदर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता व बृजेश सोनी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment