ज्ञापन सौंपकर बताई समस्याएं, निस्तारण की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को गिनाते हुए निस्तारण की मांग की गई। दिए गए ज्ञापन में बताया कि शासन की मंशा के विपरीत जनपद में पूर्व सैनिकों की सुनवाई नहीं हो रही है। सैनिक बंधु बैठक में भी जो समस्याएं आती हैं उन पर भी अधिकारी कोई कार्य नहीं करते। बताया कि उनकी छत पर आईटीआई का जंगल जलेबी का पेड़ लगभग 40 फीट ऊंचा आ गया है। छत की दीवार को लगातार तोड़ रहा है। सितंबर से सैनिक बंधु कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं लेकिन आईटीआई प्राचार्य कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसी प्रकार शिवशरण यादव की जमीन के मामले में हदबंदी पथरगढ़ी पैमाइश करवाता है। दबंगों द्वारा पत्थर उखाड़
![]() |
| डीएम को ज्ञापन देने जाते पूर्व सैनिक। |
कर फेंक दिए जाते हैं। जिसकी संस्तुति लेखपाल कानूनगो करते हैं और न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी प्रथम के आदेश के बावजूद अभियोग पंजीकृत नहीं किया जाता। हवलदार हीरालाल यादव के मामले में सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी नगर पालिका तथा संबंधित ठेकेदार ने उसकी जमीन पर दो फीट बढ़कर नाली बना दी और वह बड़ी मुश्किल से दरवाजे से निकल पाता है। दर-दर भटकने के बाद भी उसको न्याय नहीं मिल रहा। यदि प्रशासन का यही रवैया रहा तो पूर्व सैनिक संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी, राजकुमार तिवारी, भरोसा प्रसाद अग्निहोत्री, हीरालाल यादव, सुनीता यादव, प्यारेलाल, बीबी तिवारी, साधना सिंह, विमलेश त्रिवेदी, आरआर अवस्थी, मधुलता, विनोद मिश्रा आदि रहे।


No comments:
Post a Comment