कलम का सिपाही छोटा न बड़ा : अजय सिंह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

कलम का सिपाही छोटा न बड़ा : अजय सिंह

जिला पत्रकार संघ की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पंचायत धाता स्थित एक गेस्ट हाउस में जिला पत्रकार संघ की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले भर से आए पत्रकारों ने सहभागिता की और पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कलम का सिपाही चाहे किसी भी समाचार पत्र या मीडिया संस्थान से जुड़ा हो, वह छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी पत्रकारों की भूमिका समाज के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने साथियों से लेखनी में विशेष सावधानी बरतने, तथ्यों की पुष्टि के बाद ही समाचार प्रकाशन करने, निष्पक्ष

कार्यशाला में मंचासीन अतिथि।

और जिम्मेदार पत्रकारिता करने का आह्वान किया। कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रईस उद्दीन सिद्दीकी, आशीष सिंह, निरंजन सिंह और धीरेंद्र बाजपेई ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने बदलते मीडिया परिवेश, डिजिटल युग की चुनौतियों, पत्रकारों की सुरक्षा और पत्रकारिता की मर्यादा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक कृष्णा पासवान मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर मुकेश सिंह, श्रीपाल, चेयरमैन रेखा सरोज, ज्ञानचंद्र केसरवानी, विवेक सिंह, कमरुल, सलीम, राजीव त्रिवेदी, सुशील तिवारी, राजा सिंह, ज्ञान सिंह, राजू सरोज सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages