बांदा, के एस दुबे । जीरो फैटिलटी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में किया गया। वहां सड़क सुरक्षा माह के तहत नियम कानूनों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। पहली जनपरी से 31 जनवरी तक अभियान का संचालन होगा। इस दौरान बस, ट्रक, ऑटौ, ईरिक्शा चालक मौजूद रहे। सभी को सड़क सुरक्षा की
![]() |
| कार्यशाला में मौजूद अधिकारी और वाहन चालक। |
शपथ अधिकारियों ने दिलाई। इस मौके पर आरटीओ सौरभ कुमार, एआरटीओ श्यामलाल के अलावा गुलाबचंद्र, एआरटीओ वीरेद्रनाथ राजभर समेत पीटीओ समत चालक व आमजन उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment