आभास महासंघ ने किया विचार गोष्ठी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस व माता सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन एवं डाक्टर भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजत किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से ग्राम पंचायत कोठिलिहाई तहसील मानिकपुर जनपद चित्रकूट में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल सिंह पटेल सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि मानवेन्द्र कुमार एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने किया। डाॅ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने करवाया था, जिसमें 49 बच्चों ने प्रतिभाग किया गया था, उन 49 बच्चों में से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सील्ड, प्रमाण पत्र व पेन वितरण समारोह किया गया है, व 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल व प्रमाणपत्र व पेन देकर सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया गया था।
डाॅ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई कक्षा 7 का छात्र अनिकेत कुमार पुत्र उदयभान स्थान, व कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई कक्षा 6 की छात्रा अल्पी देवी पुत्री अखिलेश सिंह द्वितीय स्थान व कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई कक्षा 4 की छात्रा अंशिका पुत्री नरेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है, इन तीनों प्रतिभागी बच्चों को हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि मानवेन्द्र कुमार व अध्यक्षता हीरालाल सिंह पटेल ने सील्ड व प्रमाण पत्र व एक एक पेन व देकर सम्मानित किया है। सांत्वना पुरस्कार में रागिनी, रितेश कुमार ,इशांत , निखिल वर्मा, अवनीश सिंह, मोहित सिंह, रचना देवी, विष्णु,साहिल, मानसी इन 10 बच्चों व बच्चियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।
इन सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जानकीशरण प्रजापति, रामकुमार सर ,शत्रुघन सक्सेना, प्रियंका वर्मा, गोमती, रमा, रामसिंह पटेल, अशीष जाटव, अमित कुमार, विजय बहादुर, कुशल चैधरी, कैलाश चंद्र आदि वक्ताओं ने मेडल व प्रमाणपत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि भारत के मूल निवासियों के द्वारा 1 जनवरी 1818 ईस्वी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया (महार रेजीमेंट) और मराठा समाज के पेशवाओं के बीच भीमाकोरे गांव में यह संघर्ष हुआ था, जिसमें बाजीराव द्वितीय के नेतृत्व में 28000 पेशवाओं की फौज तथा महार रेजीमेंट के 500 शूरवीर महापुरुषों के द्वारा संघर्ष हुआ था, जिसमें महार रेजीमेंट ने युद्ध जीत लिया था, यह विश्व का सबसे बड़ा युद्ध था जिसमें भारत देश में हजारों साल से सताए हुए, दबे, कुचले ,शोषित, वंचित समाज जातीय जुल्म को सहते हुए भारत के मूलनिवासियों ने महार रेजीमेंट में शामिल होकर पेशवाईयों को भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी 1818 को हराकर जवाब दिया था, लेकिन इस युद्ध में यह साफ हो गया कि अगर भारत के शोषित पीड़ित वंचित समाज को संपूर्ण हक और अधिकार मिल जाए तो पूरे विश्व पर अधिकार कर लेंगे, उसी समय महार रेजिमेंट को अंग्रेजों द्वारा समाप्त कर दिया, दिनेश कुमार सनेही आगे कहते हैं कि हमारी मांग है कि महार सूरवीरों के अदम्य साहब व रावणकौशल को देखते हुए महार रेजीमेंट को पुनः स्थापित किया जाए..
आगे दिनेश कुमार सनेही माता सावित्रीबाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि माता सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती एक जयंती नहीं है,यह उस क्रांति की याद है,जिसने भारत की बेटियों को पढ़ने का हक दिलाया,जब लड़कियों को स्कूल की शिक्षा देना पाप माना जाता था,जब एक महिला का समाज के विरुद्ध जाना पाप था, तब जाकर एक औरत खड़ी हुई जिसका नाम सावित्रीबाई फुले था,उन्होंने 1848 में भारत का पहला बालिका विद्यालय खोला था, प्रतिदिन जब वो बच्चों को पढ़ने विद्यालय जाती थी, तो रास्ते में जातिवादी व्यवस्था मानने वाले लोग उन पर कीचड़ फेंकते उन्हें गालियां देते,उनपर पत्थर फेंकते,लेकिन वह हार नहीं मानी, वह रुकी नहीं, वह अपने साथ एक और साड़ी लेकर जाया करती थी ताकि एक साड़ी खराब हो जाए तो दूसरी साड़ी पहन के बच्चों को पढ़ाने लग जाया करती थी,ऐसी महान नारी महिला सशक्तिकरण को आज पूरा देश याद कर रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम के सहयोगी साथी युवा नेता प्रकाश सिंह, स्कन्ध वर्मा, बोलीलाल वर्मा, उद्धव प्रसाद, बृजलाल वर्मा, राजू, श्यामलाल वर्मा, चुनकावन वर्मा, अनुरुद्ध कुमार, अजयराज, सोनू वर्मा, रामपूजन, आदि सहयोगी साथियों के अथक प्रयासों द्वारा इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।


No comments:
Post a Comment