क्रिकेट के चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने किया अभ्यास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

क्रिकेट के चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

टैलेंट सर्च क्रिकेट सीजन-2 के तहत आयोजित हुआ ट्रायल

बांदा, के एस दुबे । सेंट जार्ज क्रिकेट अकादमी में रविवार को टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग सीजन-2 के लिए चयन ट्रायल आयोजित हुआ। ट्रायल में बाँदा, चित्रकूट, महोबा, इलाहाबाद, अतर्रा के लगभग 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सेंट जॉर्ज स्कूल प्रधानाचार्य अल्बर्ट रसकिन, राघवेंद्र तिवारी, अकादमी मुख्य कोच ललित प्रताप, सहायक कोच मनीष माधव समेत शुभम कुमार, सियोन माही, नीरज सिंह, विवेक यादव ने खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी। इस दौरान खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्र रक्षण का टेस्ट लिया गया। खिलाड़ियों की चुस्ती फुर्ती व

ट्रायल के दौरान जोरआजामइश करता प्रतिभागी।

शारीरिक दमखम की भी जांच हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। सभी के प्रदर्शन को चयनकर्ताओं ने नोट कर लिया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करके चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से पहले ही खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए। 9 बजे ट्रायल शुरू हुआ। इस ट्रायल में चुने हुए खिलाड़ियों में से एक टीम बनाई जाएगी जो लीग पर खेलेगी। चयनित खिलाड़ियों की सूची 6 जनवरी शाम घोषित की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages