पेजा के लखनऊ अधिवेशन में पत्रकार किए गए सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

पेजा के लखनऊ अधिवेशन में पत्रकार किए गए सम्मानित

बाँदा, के एस दुबे । प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन पेजा के लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में जनपद से जिलाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक पत्रकाराें ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आए पत्रकारों को विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किए जाने के साथ-साथ शपथ भी ग्रहण कराई गई। पेजा के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह गौतम ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आहवान किया कि लखनऊ सम्मेलन में लिए गए निर्णय के तहत संगठन का विस्तार व सुदृढ करने के लिए सतत प्रयास किए जाए, ताकि यह संगठन जनपद में वृहद रूप में स्थापित हो सके। सम्मेलन में भाग लेने वाले पेजा के प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय सचिव केएस दुबे, प्रदेश महासचिव नंदकिशोर शिवहरे, महासचिव अनिल सिंह गौतम, नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, शुभम सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद


कुमार,अतर्रा तहसील अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, उदय कुशवाहा, संजय कुशवाहा, बबेरू तहसील से हुकुम चंद सेठी, कौशलेंद्र, अनुरुद्ध सोनी आदि शामिल रहे। सम्मेलन में पेजा के पदाधिकारियों को अटल बिहारी बाजपेई अवार्ड ,दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि तथा पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी विभाग अखिलेश निगम तथा पेजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशचंद्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सभी पत्रकारो एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशचंद्र कुशवाहा ने संगठन को मजबूती के साथ स्थापित करने का आहवान किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages