दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ी, अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा, के एस दुबे । शादी का झांसा देकर लगातार युवती का कर रहे यौन शोषण के मामले में पुलिस ने 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को पकड़ लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वाछिंत व वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
![]() |
| गिरफ्तार फरार अभियुक्त नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम |
प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि थाना चिल्ला क्षेत्रान्तर्गत युवती से युवक नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था। वहीं वह शादी करने से मुकर गया और दहेज की मांग करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म करने व दहेज मांगने के मामलें में धारा 376/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभियुक्त नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम फरार चल रहा था। लगातार फरार रहने के चलते एसपी पलाश बंसल ने आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। शुक्रवार को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अभियुक्त नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम उर्फ नयाजुद्दीन पुत्र नजीबुद्दीन निवासी सादीमदनपुर थाना चिल्ला को सादीमदनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, महिला आरक्षी अंजली गुप्ता, आरक्षी सनि कुमार वर्मा शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment