पीआरवी ने 518 लोगों को समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान, 13885 बुजुर्गों को सवेरा योजना से जोड़ा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

पीआरवी ने 518 लोगों को समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान, 13885 बुजुर्गों को सवेरा योजना से जोड़ा

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने वर्ष 2025 में किए सराहनीय कार्य, लोगों का जीता भरोसा

बांदा, के एस दुबे । शासन और पुलिस मुख्यालय की ओर से नागरिकों को त्वरित आपातकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए संचालित आपातकालीन पुलिस सहायता डायल यूपी-112 की ने एसपी पलाश बंसल और नोडल अधिकारी यूपी-112 शिवराज के नेतृत्व में नागरिक सहायता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। इस अवधि के दौरान हजारों को लोगों को आपाकालीन पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई। पीआरवी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल कुल 518 लोगों को समय से अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई। डायल यूपी-112 की टीमों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं, महिलाओं की सुरक्षा, गंभीर अपराधों की रोकथाम, चिकित्सा आपात स्थितियों, घरेलू विवादों एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों में त्वरित रिस्पॉन्स देकर कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण

अपनी गाड़ी में लादकर लाने के बाद स्ट्रेचर पर घायल को ले जाता पीआरवी पुलिस कर्मी। फाइल फोटो।

योगदान दिया। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता में डायल यूपी-112 की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता के लिए चलाई जा रही सवेरा योजना के माध्यम से जनपद के अब तक 13885 बुजुर्ग व्यक्तियों को जोड़ा गया है। थाना नरैनी क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति तथा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना पर पीआरवी टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए उन्हे बचाया। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत जौरही में एक लड़के के नाले में डूबने तथा थाना बबेरु क्षेत्र अन्तर्गत कस्बे में एक व्यक्ति के नाले में गिरने की सूचना पर पीआरवी टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उन्हे इलाज के लिण्हे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई की उनके लड़के का बांदा में अपहरण हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा कॉलर के बच्चे को सकुशल बरामद
युवक को खोया हुआ बैग और उसके रुपये वापस करता पीआरवी सिपाही। फाइल फोटो

कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत केदार का डेरा में सिलेण्डर से आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम द्वारा लोगों को वहां से बाहर निकाला गया तथा सिलेण्डर में लगी आग को बुझाते हुए एक बड़ी घटना को होने से रोका गया। पीआरवी टीमों द्वारा इस अवधि में परिवारिजनों की सूचना पर गुमशुदा हुए छह व्यक्तियों और बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया।

ट्रामा सेंटर में घायल पड़ा पिता और उसके बेटे को दुलराते पीआरपी सिपाही। फाइल फोटो

आपातकालीन पुलिस सेवा डायल यूपी-112 के कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यालय यूपी-112 द्वारा 50 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस के 20 पीआरवी वाहन विगत वर्ष पीआरवी “ऑफ-द-डे” रहे । पुलिस अधीक्षकने 10 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वर्तमान में पुलिस आपातकालीन पुलिस सेवा डायल यूपी-112 में कुल 39 चार पहिया वाहन तथा 13 दो पहिया वाहन सक्रिय हैं साथ वर्तमान में कुल 369 पुलिसकर्मी तैनात हैं। वर्ष 2025 में पीआरवी वाहनों का औसत रिस्पांस टाइम रिकार्ड 06 मिनट रहा जिसे और कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हेतु निरंतर तत्पर है जिसके लिए विभिन्न पहलुओं पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages