हाईवे किनारे वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग न होने पाए
नो हेलमेट नो फ्यूल की भी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं
फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को जीरो फैटिलिटी माह के रूप में मनाया जाये। इसके लिए फोर ई (इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं इमरजेंसी केयर) को सम्मिलित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाया जाये। सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराया जाये। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में सड़क सुरक्षा संबंधी चित्रकला, भाषण, नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। साथ ही सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कराया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम सभा में होने वाली बैठकों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता भी कराई जाये। विशेषकर हाईवे के किनारे बसे ग्रामों
![]() |
| बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य। |
में संवेदनशीलता के साथ जागरूकता कार्यक्रम कराए जाये। स्कूली वाहन बिना फिटनेस के संचालित नहीं किए जाये। शीतऋतु में घने कोहरे के दृष्टिगत वाहनों के आगे-पीछे रिटोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाये। यह कार्य अभियान चलाकर करे। नगर पालिका सदर ईओ को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व कूड़ा ले जाने वाले वाहनों में सड़क सुरक्षा संबंधी जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने कहा कि एआरटीओ, पुलिस प्रवर्तन की कार्यवाही संवेदनशीलता के साथ करें। साथ ही वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति करता है तो उसका ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। न ही नशे की हालत में वाहन चलाए के प्रति जागरूक किया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पेट्रोल पम्प के प्रतिनिधियों से समन्वय कर नो हेलमेट नो फ्यूल की कार्यवाही कराई जाय। हाईवे किनारे वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग न होने पाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment