मून फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

मून फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी खुशी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जोनिहा रोड स्थित कार्यालय पर मून फ़ाउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट फ़ैज़ान अहमद मून की अगुवाई में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की सर्दी में मिली इस मदद से लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नज़र आई। कार्यक्रम के दौरान फ़ाउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट फ़ैज़ान अहमद मून ने कहा कि फ़ाउंडेशन हमेशा समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़ा रहा है। किसी भी समस्या की घड़ी में हम

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते फाउंडेशन के संस्थापक।

जनता के साथ खड़े रहेंगे। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि फ़ाउंडेशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए। कुलदीप पांडेय एडवोकेट ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मून फ़ाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। हम सभी मिलकर इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर शादाब खान एडवोकेट, सूरजपाल, रोहित पासवान, अमित सिंह सहित कई सहयोगी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages