दो पीओएस एजेंट समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

दो पीओएस एजेंट समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

टेलीकॉम कंपनियों का सिम निर्गत कर साथी अपराधियों का करते थे सहयोग

फतेहपुर, मो. शमशाद । साइबर क्राइम पुलिस ने कूटरचित तरीके से विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियों के मोबाइल सिम निर्गत कर साथी साइबर अपराधियों को वित्तीय धोखाधड़ी में प्रयोग हेतु सुलभ कराने में दो पीओएस एजेन्ट सहित अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को प्रयुक्त मोबाइल एवं ब्लैंक सिम सहित गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस थाना ने जाँच व सत्यापन के अनुक्रम में संकलित अभिलेखीय व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर एयरटेल, जियो एवं वोडाफोन टेलीकॉम कम्पनी के पीओएस एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू गणेश मोबाइल शॉप फरीदपुर व पीओएस एजेन्ट रामजी गुप्ता बहुआ ललौली की संलिप्तता पाते हुये गिरफ्तारी उपरान्त पूछताछ की। सहयोगी व साइबर अपराध में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य लल्लू उर्फ इश्तियाक को गिरफ्तार कर कब्जे से प्रयुक्त

साइबर क्राइम थाना पुलिस की गिरफ्त में अपराधी।

मोबाइल फोन एवं ब्लैंक मोबाइल सिम की बरामदगी की। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग अपराध सं0 43/2025 धारा 319(2), 318(2), 3(5), 338, 308(6), 336(3), 340(2) बीएनएस, 66 सी/66 डी आईटी एक्ट व 20/21 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय रवाना किया। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पीओएस एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल, जियो व वोडाफोन का नया सिम निकालने के साथ ही पोर्ट करने का काम करता था। पीओएस एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता अधिकांश समय एक साथ गाँवों में घूमकर सिम विक्रय एवं पोर्ट का कार्य करते थे। इनके द्वारा ग्रामीणांचल के अशिक्षित एवं सीधे-साधे होने का फायदा उठाकर अपनी मोबाइल से क्रेता की अलग-अलग फोटो लेकर एक सिम क्रेता को दिया जाता है तथा दूसरी आईडी से अतिरिक्त सिम भी निर्गत कर लिया जाता है। कूटरचित तरीके से निर्गत अतिरिक्त सिम अपने सहयोगी व साइबर अपराध में संलिप्त अभियुक्त लल्लू उर्फ इश्तियाक एवं अन्य को साइबर अपराध में प्रयोग हेतु सुलभ कराया जाता था। इन मोबाइल नबरों से आमजनमानस को कॉल कर सेक्सटार्शन के नाम पर वित्तीय धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को आपस में मिलकर बाँट लिया जाता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, मुख्य आरक्षी सुमेश कुमार,. अखिलेश उपाध्याय, आरक्षी शुभेन्दु रंजन, अभिषेक कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages