पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कराया सुंदरकांड पाठ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कराया सुंदरकांड पाठ

विशाल भंडारे के साथ नव वर्ष का किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । नववर्ष के आगमन पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय परिसर में मंगलवार को भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। आदर्श कान्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन अत्यंत श्रद्धापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत की मधुर धुनों के बीच सुंदरकांड पाठ से हुआ, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। पाठ के उपरांत पदाधिकारियों ने विधि-विधान से हवन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। अनुष्ठान के बाद आयोजित

पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में आयोजित सुंदरकांड में शामिल कर्मचारी।

विशाल भंडारे में अधिकारियों, कर्मचारियों और सैकड़ों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नव वर्ष की शुरुआत ईश्वरीय वंदना और सेवा भाव से करने की परंपरा के तहत यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर महामंत्री रामगोपाल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम सिंह, मनोज सिंह, अनूप चौरसिया और राजेश सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages