उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं जनपद के पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद कुरील को उनकी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वही प्रस्ताव पारित कर अनुशासन समिति के गठन पर जोर दिया गया बैठक के बाद कांग्रेस जनों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कचहरी स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सम्मुख मनरेगा कानून को बहाल करने के लिए उपवास रखा गया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं जनपद के नेता हरिप्रसाद कुरील के व्यक्तित्व की यदि तुलना की जाए तो समानताएं नजर आएंगी उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक तथा सामाजिक परिवेश में दोनों नेता प्रासंगिक नजर आते हैं जब हम निगाह उठाकर के देखते हैं तो आज की राजनीति में किसी की तुलना लाल बहादुर शास्त्री से करना मुश्किल


साबित होता है,   वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमत सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रेल मंत्री रहते हुए शास्त्री जी के परिवार के लोग यह जानते थे कि उनके परिवार का बेटा रेल विभाग में नौकरी करता है इसकी वजह केवल यह थी कि उनके परिवार के बड़े बुजुर्ग किसी मामले में कोई ऐसी सिफारिश ना कर दें जिसको मानने में उनका जमीर उनके साथ ना दे और परिवार वालों को दुख पहुंचे उपाध्यक्ष संगठन चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कुरील कार्यालय सेवक के न रहने पर कांग्रेस कार्यालय में स्वयं झाड़ू लगाने का कार्य करते थे, मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क कचहरी में जनपद में नियुक्त की गई मनरेगा कोऑर्डिनेटर विदुषी बाजपेई जी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मनरेगा मजदूरों को माला पहनकर एक दिवसीय उपवास रखा। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना जंग बहादुर सिंह विनयदीप श्रीवास्तव अजय गौतम शिवम अवस्थी आशुतोष शर्मा प्रदीप शर्मा धीरज रावत अमित मौर्य चंद्रप्रकाश सिंह रज्जन सोनी अजय कुशवाहा विनय प्रकाश श्रीवास्तव युसूफ फारूकी खुर्रम दीपेंद्र सिंह अमरेंद्र सिंह कन्हई कुरील दिलीप सिंह सुशील पाल आदि सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages