कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । : ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों की चाहार दिवारी एवं दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य चालू माह के अंतर्गत प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिन प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन के तार जा रहे हैं उनको हटाए जाने के संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को चालू माह के अंत तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यकारी संस्था
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा |
सीएनडीएस को निर्देश दिए कि कार्य को तेज गति से पूर्ण कराया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने विद्यालयों की प्राथमिक शिक्षा समिति के अंतर्गत कार्यों को कराए जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति की निगरानी करते हुए उनसे विद्यालयों में जो कार्य पूर्ण कराए जाने हैं उनको शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment