ग्रापए के संस्थापक बालेश्वर लाल की मनाई गई जयंती
ईमानदार ऑटो चालक को किया सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की जयंती एवं विचार गोष्ठी का आयोजन जिला मुख्यालय के हार्पर क्लब में हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के चित्रकूट मंडल महामंत्री राहत खान ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए संघर्ष और योगदान के साथ संगठन की स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज और उनकी पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किया था । मुख्यधारा से जुड़े पत्रकार की सुनवाई किसी न किसी माध्यम से हो
![]() |
| ग्रापए की बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी। |
जाती है। लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों को प्रायः संघर्ष करना पड़ता है।कई बार वह विषम परिस्थितियों से भी घिर जाते हैं। ऐसे में संगठन हमेशा उनके लिए संघर्ष करने के साथ उनकी न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है।संगठन को मजबूती प्रदान करके हम हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं।पत्रकार साथियों को खबर लिखते समय निष्पक्षता का पूरा ध्यान देना चाहिए।कभी पार्टी न बनें।सच्चाई के तह तक जाकर सच को उजागर करें।हम स्वर्गीय बाबू जी के बताये मार्ग पर चलकर इस संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करें।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राहुल निगम द्वारा नव निर्वाचित तहसील अध्यक्षों को अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। वहीं जनपद में एक ऑटो चालक आर्यन गौतम द्वारा ईमानदारी की मिशाल कायम की जिसमे लाखों के जेवरात भरे बैग को पुलिस को सुपुर्द किया जिनको अंग वस्त्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। सराहनीय एवं दायित्व निर्वहन के दौरान पत्रकारों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है ।ऐसे समय में ही संगठन का महत्व और बढ़ जाता है।एसोसिएशन के संरक्षक शिव कुमार चौबे ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा सामाजिक मूल्यों के लिए काम करने के साथ पत्रकारों के लिए संघर्ष करने में आगे रहता है। इसी का परिणाम है कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरे प्रदेश में अपना विस्तार करते हुए मजबूती से काम कर रहा है। नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष अतर्रा अवधेश कुमार शिवहरे,सदर तहसील अध्यक्ष माजिद अली,नगर के अध्यक्ष धीरज शर्मा, नरैनी के राजुकमार द्विवेदी और पैलानी के यासिर मोहम्मद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गौतम,जिला महामंत्री शिवम सिंह,इकबाल खान,तेज प्रकाश गौतम,प्रवीण कुमार, डी के,सतेंदु त्रिवेदी,श्रीकांत,आमोद कुमार,शिवकुमार बड़कू,सरताज खान,अनुपम गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता,राजा राम राही,अनूप गुप्ता,पी एन पांडेय, सरद गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment