तेंदू पत्ता संग्रहण को क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी तकनीकी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

तेंदू पत्ता संग्रहण को क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी तकनीकी जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। तेंदू पत्ता संग्रहण सीजन में कार्य शुरु करने को प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक कार्यालय में हुई बैठक में तेंदू पत्ता ढुलान व अन्य तकनीकी विषयों की बाबत प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र बीके मिश्र की मौजूदगी में प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक श्यामराज राम, सेक्सन अधिकारी मारकुण्डी अशोक कुमार सिंह, सेक्सन अधिकारी बरगढ, अक्षय कुमार द्विवेदी व विभाग के अन्य सेक्सन अधिकारी व स्टोर प्रभारी एसएन त्रिपाठी तथा अधिष्ठान प्रभारी शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी समेत सभी इकाई अधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। 


अधिकारी-कर्मचारियों को क्षेत्रीय प्रबंधक बीके मिश्र ने उच्चतम गुणवत्ता वाले तेंदू पत्ता खरीदने, प्रत्येक गड्डी मंे बीडी बनाने योग्य पचास पत्ते सुनिश्चित करने, श्रमिकों को भुगतान समय से कराने तथा अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया। प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक श्यामराज राम ने कहा कि तेंदू पत्ता की प्रारम्भिक तैयारी, फड चयन, फड मुंशी का चयन, तेंदू पत्ता की सुरक्षा एवं चोरी को रोकना, तेंदू पत्ता क्रय किये जाने की प्रक्रिया, अभिलेखों में प्रविष्टि करना, ब्लाक बनाना, ब्लाक में गड्डी फैलाना और श्रमिकों के भुगतान की प्रक्रिया आदि बिन्दुओं की जानकारी दी। स्टोर प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने तेंद पत्ता संग्रह कार्य में प्रयोग करने वाले प्रपत्रों एवं फील्ड में फार्म में प्रविष्टियों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी इकाई व सेक्सन अधिकारियों को दिया। भंडार सामग्री के वितरण के बारे में बताया। उन्होंने इस वर्ष का तेंदू पत्ता संग्रहण लक्ष्य तीस हजार मानक बोरा रखा है। इसमें सात सेक्सन व 45 इकाई तथा 245 फडों में कार्य किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages