108 एंबुलेंस ने तत्परता दिखाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 7, 2023

108 एंबुलेंस ने तत्परता दिखाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

ट्रैक्टर की टक्कर से बरातियों की बोलेरो हुई थी क्षतिग्रस्त

फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरू थाना क्षेत्र के ककरारी बाग चौराहा के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बोलेरो के घायलों को सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाने का काम किया। चिकित्सक ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल कौशांबी रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर का कहना है कि एंबुलेंस कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हैं। बताते चलें कि धाता ब्लाक के कुल्ली गांव से बारात जा रही थी। जैसे ही बोलेरो खखरेरू थाना क्षेत्र के ककरारी बाग के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में टक्कर मार दिया। जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और दूल्हा समेत कार में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी। सूचना

 ट्रैक्टर की टक्कर से क्षतिग्रस्त बोलेरो।

मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस कर्मचारी रामराज व शिव विलास ने बताया कि अजय पुत्र रामबहोरी 29 वर्ष, राधा पुत्री राजू 11 वर्ष को कंधे और सीने में चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो डाक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सभी को जिला अस्पताल कौशांबी रेफर कर दिया। जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारी अपना कार्य पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कर रहे हैं। लगातार एम्बुलेंस सेवा की 24 घण्टे मॉनिटरिंग एम्बुलेंस प्रभारी शिवम कुमार, मनीष मौर्य, विवेक श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है। जिसे किसी भी मरीज या जरूरतमंद को एम्बुलेंस सेवा मिलने कोई परेशानी न हो और उन्हें एम्बुलेंस सुविधा मिल सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages