ऊर्जा संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 7, 2023

ऊर्जा संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन आयल कारपोरेशन ने खागा कोतवाली के छीमी गांव में गोष्ठी का आयोजन पाइप लाइन अधिकारी सहायक प्रबंधक अनुरक्षण और मरम्मत बृजेश कुमार पांडेय और उनकी सहायक टीम ने ग्राम वासियों को शपथ दिलाते हुए ऊर्जा के सभी विकल्पों की जानकारी दी। सभी ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों के साथ पैदल मार्च भी किया। जिसमें सभी ग्रामीण व बच्चों ने भाग लिया। 

स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च करते इंडियन आयल के अधिकारी।

पेट्रोलियम पाइप लाइन जो बरौनी से लेकर कानपुर तक जा रही है उससे संबंधित जानकारी साझा करते हुए ऊर्जा, जल इत्यादि को कम खपत करने की गुजारिश की गई। ताकि देश को दूसरे देशों से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके ताकि हरित और स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके। गोष्ठी में पर्वेक्षक एलपी सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, प्रधान नरेंद्र कुमार, अमर सिंह, बैजनाथ, हरिश्चंद्र, डीजी कुमार, शेर सिंह यादव सहित महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages