पैसुनीराम की 67वीं जयंती मनाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 4, 2023

पैसुनीराम की 67वीं जयंती मनाई

बांदा, के एस दुबे । वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूटधाम मंडल के तत्वाधान में आयोजित पूर्व में जागृति मिशन के संरक्षक ब्रह्मलीन पैसुनीराम भारतीय की 67वीं जयंती समारोह मंडलीय कार्यालय शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सबसे पहले जागृति मिशन की संरक्षिका कमला देवी कुटार ने पैसुनीराम भारतीय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद जागृति मिशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारतीय ने पैसुनीराम भारतीय के जीवन में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय का जन्म 4 मई

पैसुनीराम के चित्र पर माल्यार्पण करते लोग

1956 को जनपद की नरैनी तहसील के ग्राम रिसौरा में हुआ था। वह अपने पूरे जीवन काल में सामाजिक सेवा कार्य निरंतर करते हुए गरीब असहाय लोगों की मदद करने का काम करते हुये बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त हुए। जयंती समारोह में योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, रामकृष्ण सहायक अध्यापक, धीरेंद्र नाथ, प्रतिभा भारती, उमा भारती, रश्मि भारती, आरती देवी, वंदना देवी, सुमन देवी, कमलेश कुमारी, ज्ञानेंद्र कुमार, को अशोक कुमार, सत्य प्रकाश, रीतू देवी, सूर्य प्रकाश भारतीय, भानु प्रताप भारतीय, राधा आदि मिशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages