हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 4, 2023

हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

एक-दो मई को हुई थी हत्या

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ राज कमल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह ने हत्या की घटना के नामजद समरजीत पुत्र स्व रामजनत कोल निवासी करइहा पुरवा हरदीखुर्द को गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि 1/2 मई की रात बरगढ़ थाना क्षेत्र के करइहा पुरवा मजरा हरदीखुर्द में आदिवासी समाज के दो पक्षों में मारपीट दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से रामकैलाश (46) पुत्र लुल्ला कोल की हत्याकर दी थी। हेमलाल पुत्र स्व सुखराम कोल की तहरीर बरगढ़ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी धर्मराज पुत्र

 हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

समरजीत कोल, समरजीत पुत्र स्व रामजतन कोल, सरोज पत्नी समरजीत कोल निवासी करइहा पुरवा को बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।  प्रभारी निरीक्षक की टीम ने नामजद आरोपी धर्मराज पुत्र समरजीत कोल व सरोज पत्नी समरजीत कोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार को तीसरे नामजद आरोपी समरजीत को गिरफ्तार किया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह व सिपाही राघवेन्द्र पटेल शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages