चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एमसीएच विंग खोह को क्रियाशील करने बाबत कैंप कार्यालय में हुई बैठक में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रसव कार्य शुरु करने के निर्देश दिये। आवश्यक उपकरण/जांच/औषधियों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए रणनीति को अंतिम रूप दिया। शनिवार को जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ से कहा कि दस मई तक एमसीएच विंग को क्रियाशील हो जाना चाहिए। पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड आदि उपकरणों के बारे में चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो उपकरण नहीं है उसकी मांग शासन से करें। रामनगर व मानिकपुर के लाभार्थियों को नॉर्मल डिलीवरी
कराने को प्रेरित करने के कार्य शुरु किये जाए। जटिल केसों को यहां शिफ्ट करायें। एमसीएच विंग चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऊषा सिंह ने कहा कि महिला स्वीपर की जरूरत होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अस्पताल में स्वीपर महिलायें ज्यादा हैं, उनका यहां तबादला किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जब चालू हो जाए तो यहां कैंटीन की भी व्यवस्था करायें। क्षेत्र की आशा व एएनम की बैठक करायें। इस मौके पर सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुधीर कुमार शर्मा व ओपी भास्कर समेत संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment