चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ राजकमल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह की टीम ने पत्नी की हत्या के आरोपी को आलाकत्ल कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि पांच मई को तडके चार बजे लालचंद केवट पुत्र स्व रामभवन निवासी सेसासुबकरा थाना मऊ ने अपनी पत्नी श्यामपति (40) की कुल्हाड़ी मारकर हत्याकर दी थी। इस बाबत मृतका के
पिता डफाई निषाद पुत्र स्व दशरथ निवासी रगौली थाना राजापुर ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही 24 घंटे के अन्दर लालचंद केवट पुत्र स्व रामभवन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मऊ की टीम ने बताया कि हत्यारोपी को आलाकत्ल कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी का पत्नी से गृह क्लेश रहता था। वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सिपाही नागेश कुमार, इंदल कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment