डीएम-एसपी ने देखी व्यवस्थायें
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नौ मई को संभावित भ्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बस स्टैंड बेड़ी पुलिया में बने हेलीपैड एवं जनसभा स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि हेलीपैड के आसपास पानी का छिड़काव करें। साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करें। डीएम-एसपी ने बस स्टॉप में बने सेफ हाउस का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में जनसभा स्थल को देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था करायें।
रैन बसेरा के मार्ग को आम जनता के लिए खोलें। गाड़ियों की पार्किंग को पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में बनायें। वीआईपी पार्क को रैन बसेरा में बनाया जाए। उन्होंने प्रेस दीर्घा व महिलाओं के लिए अलग से बैरिकेडिंग कराकर बैठने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी कर्वी से कहा कि पानी के टैंकर की व्यवस्था व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कर लें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत की व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था भी कर लें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य परिसर में चल रहा है, उसकी सामग्री तत्काल हटाकर बैरिकेडिंग करायें।
निरीक्षण दौरान एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव समेत भाजपा प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी देवेश, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्वनी अवस्थी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment