चारों निकाय सीटों की तस्वीर साफ-फिर भी धुंधली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 7, 2023

चारों निकाय सीटों की तस्वीर साफ-फिर भी धुंधली

11 मई को होगा मतदान, 13 को होगा फैसला 

 फिलहाल सभी दमखम से ठोंक रहे छाती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले की चारों नगर निकाय सीटों पर राजनैतिक विश्लेषकों ने पैनी नजर टिका दी है। सर्वे में माहिर लोगों के अनुसार चारों सीटों के नतीजे तकरीबन साफतौर पर सामने दिखने लगे हैं।  11 मई को सवेरे सात बजे से नगर निकाय की जिले की चारों सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। 13 मई को मतगणना होगी, लेकिन राजनैतिक विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव परिणाम कुछ यूं होने के आसार हैं। कर्वी नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद को किस्मत आजमा रहे 11 प्रत्याशियों में चुनाव सभी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता से लड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सभी के लिए केन्द्र बिन्दु भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता ही बताये गये। भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ने को सपा प्रत्याशी जागेश्वर प्रसाद यादव व निर्दल प्रत्याशी निशी सोनी भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। राजनीतिज्ञों का मानना है कि बसपा प्रत्याशी यदि रामलखन निषाद बनते तो अच्छी फाइट होने के आसार थे, लेकिन बसपा नीति नियंताओं ने कुशल सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में वे


कहीं भी फाइट में नजर नहीं आ रहे। राजापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद में सर्वाधिक मुकाबला भाजपा प्रत्याशी संजीव मिश्रा व निर्दल श्रीमती आदर्श द्विवेदी पत्नी मनोज द्विवेदी के गदा के बीच माना जा रहा है। कोई करिश्मा होने पर अन्य भी मुकाबले पर आ सकता है। सर्वाधिक रोचक एवं रोमांचक चुनाव मानिकपुर नगर पंचायत सीट पर है। ये सीट इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। यहां तकरीबन 16 हजार मतदाताओं को अपने पाले में करने को चुनावी समर में 12 प्रत्याशी हैं। इनमें सर्वाधिक मुकाबला निर्दल रानी देवी कोल के भगौना व निर्दल ऊषा भारती पत्नी सुन्दरलाल भारती के सैनिक के बीच माना जा रहा है। यहां किसी तरह का कोई करिश्मा करने की स्थिति में अन्य प्रत्याशी नहीं हैं। सर्वे दौरान अन्य प्रत्याशियों ने भी इस बात को बुझे मन से माना है, लेकिन किसी करिश्मा के इंतजार में वे अन्तिम दौर तक चुनावी समर में अपना दमखम ठोंक रहे हैं। रानी देवी कोल के पक्ष में विनोद द्विवेदी विपक्षियों को खुलेतौर पर चुनौती देते दिख रहे हैं। विनोद ने चुनावी समर में उतरकर अच्छे-अच्छों के समीकरण बिगाड़ने का खेल शुरु कर दिया है। मऊ सीट में बसपा प्रत्याशी जमुना प्रसाद केशरवानी व सपा प्रत्याशी सचिन रस्तोदी व भाजपा प्रत्याशी अमित द्विवेदी के साथ निर्दल संदीप त्रिपाठी का फसल काटता किसान के बीच तगडी लडाई मानी जा रही है। इनमें अमित द्विवेदी से लडते सभी प्रत्याशी नजर आ रहे हैं। इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाक्स में 11 मई को कैद हो जायेगा, जो 13 मई को खुलेगा। ऐसे में देखना है कि राजनैतिक विशेषज्ञों का ये सर्वे कहां तक हकीकत की कसौटी पर खरा उतरेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages