छह के खिलाफ गुण्डा एक्ट से मची खलबली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 7, 2023

छह के खिलाफ गुण्डा एक्ट से मची खलबली

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को अपराधियो के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ थ्री यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधियों में खलबली मची है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी ने भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले कल्लू सोनी पुत्र कुन्नू सोनी निवासी शंकर बाजार, नरेन्द्र पुत्र धनी निवासी कच्ची छावनी, फेरन पुत्र रजा निवासी बन्धोइन, अरुण पटेल पुत्र भगवानदीन उर्फ बंगा


निवासी मैनहाई, साढ़ूभाई उर्फ पंचमलाल पुत्र सतनवा निवासी कंठीपुर के खिलाफ थ्री यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों मे खलबली मची है। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर ने भोली भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले कल्लू यादव पुत्र राजनारायण पुत्र मइयादीन यादव निवासी बक्टा बुजुर्ग के खिलाफ थ्री यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages