55 कार्यों में एक भी कार्य पूर्ण न होने पर आयुक्त खफा
आयुक्त ने की बुंदेलखंड विकास निधि परियोजनाओं की समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत परियोजनाओं की आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल आरपी सिंह ने समीक्षा की। जनपद बांदा की समीक्षा के दौरान यूपी स्टेट कान्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पारेशन लिमिटेड खांईपार के द्वारा कार्यों की संख्या 55, जिसमें अभी तक एक भी कार्य पूर्ण नही हैं, जिसमें आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित फर्म को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तायुक्त कराया जाए और 15 सितम्बर तक कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी प्रोजक्ट कार्पारेशन लिमिटेड यूनिट 13 बांदा की समीक्षा के दौरान स्वीकृत कार्य 98, जिसमें अवगत कराया गया कि 6 कार्य निविदा प्रक्रिया में हैं और 9 कार्य पूर्ण तथा शेष कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता उप्र राज्य निर्माण श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीसीएलडीएफ) स्वीकृत 30 कार्यों में से अभी कोई भी कार्य पूर्ण नही
![]() |
| समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त आरपी सिंह व मौजूद अधिकारीगण |
है। अधिशाषी अभियंता खण्ड कार्यालय उप्र जलनिगम नगरीय झांसी स्वीकृत कार्यों की संख्या 7, जिसमें प्रगति शून्य, जिसमें निर्देशित किया गया कार्य टाइमलाइन के अनुसुर पूर्ण किये जाएं, इसके सत्यापन के लिए सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि आगामी माह में मण्डल व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करके स्थलीय भौतिक सत्यापन कराया जायेगा। साथ ही जितने भी कार्य कराये जायेंगे, कार्य प्रारम्भ के पूर्व एवं कार्य समाप्ति के बाद की अक्षांस एवं देशान्तर सहित फोटोग्राफ्स भी संरक्षित किये जाएं तथा हैण्डपंप के बगल में सोकपिट अवश्य बनाया जाए, जिससे जल संचयन होगा और कार्य गुणवत्ता युक्त हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिशाषी अभियंता खण्ड कार्यालय नगरीय चित्रकूट में स्वीकृत कार्यों की संख्या 5, जिनके सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बांदा के स्वीकृत मात्र एक का कार्य प्रगति पर है।
जनपद चित्रकूट की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल यूनिट 13 बांदा की समीक्षा के दौरान 79 कार्य स्वीकृत, जिसमें 12 कार्य पूर्ण कर लिए गए, 56 कार्य प्रगति पर है, 11 कार्यों की निविदा की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार सीएण्डडीएस (विद्युत यान्त्रिक) उप्र जल निगम वाराणसी के द्वारा स्वीकृत कार्यों की संख्या 52, जिनकी प्रगति शून्य है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाई जाए और हर हाल में माह अगस्त तक कार्य पूर्ण किये जाएं। जनपद महोबा की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान यूपीपीसीएल यनिट 10 कानपुर, स्वीकृत कार्यों की संख्या 107, जिसमें प्रगति शून्ह है, उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड निर्माण खण्ड 4 कानपुर स्वीकृत कार्यों की संख्या 35, जिसमें पूर्ण कार्यों की संख्या 15, शेष कार्य माह अगस्त में पूर्ण करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड पनवाड़ी के स्वीकृत कार्यों की संख्या 12, जिसमें प्रगति शून्य पाई गई, कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद हमीरपुर की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हमीरपुर के स्वीकृत कार्यों की संख्या 69, जिसमें 16 पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं, कार्याें को माह अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमलेन्द्र राय, चारों जनपद के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment