शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर बांटा प्रसाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 24, 2023

शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर बांटा प्रसाद

कोतवाली रोड पर राहगीरों का गला कराया तर

फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार को प्रातः सात बजे सावन मास के दृष्टिगत रेडक्रास सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर कृष्ण बिहारी नगर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर आए हुए सभी भक्तों का स्वागत ढोल ताशों के साथ हर हर महादेव कहते हुए पुष्पवर्षा करके किया गया। फिर सभी को नींबू शर्बत व फल वितरित किया गया।

शिव भक्तों का गला तर कराते यूथ आइकान डा. अनुराग।

इसके बाद कोतवाली रोड में भी राहगीरों को शर्बत व फल वितरित किया गया। इस अवसर पर आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, रेडक्रास सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, गुरमीत सिंह व सलाहकार अमित गुप्ता, आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव, केके सिंह, मनीष कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, सागर कुमार, वर्षा श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव व लक्ष्मण बाबा सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages