मेडिकल कालेज में गुर्दे के कैंसर का हुआ सफल आपरेशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 21, 2023

मेडिकल कालेज में गुर्दे के कैंसर का हुआ सफल आपरेशन

मेडिकल कालेज के यूरो सर्जन सोमेश त्रिपाठी ने किया आपरेशन 

बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में पिछले कुछ वर्षों से तमाम ऐसे रोगों का उपचार सम्भव हो गया है जिनके उपचार की कल्पना कुछ वर्ष पूर्व बांदा में नहीं कि जा सकती थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के आ जाने से बांदा और आस पास के मरीजों को राहत मिली है। शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एसके कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हमारे कालेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने एक महिला भवानी देवी (60) निवासी बदौसा, जिसके गुर्दे में लंबे समय से पथरी होने के कारण कैंसर बन गया था, डाक्टर सोमेश और उनकी टीम ने उस महिला के गुर्दे के कैंसर का सफल आपरेशन किया है। ये हमारे कालेज के लिए गर्व की बात है। वह डाक्टर सोमेश और उनकी टीम को बधाई देते हैं। यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने इस आपरेशन के बारे में

मेडिकल कालेज में प्रेसवार्ता करते मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. एसके कौशल

बताया कि भवानी देवी के दाहिने गुर्दे में काफी समय से पथरी थी, मरीज जब हमारे पास आई तो हमने उसकी जांच कराई और तत्काल आपरेशन कराने की सलाह दी। मरीज के गुर्दे का कैंसर अभी गुर्दे तक ही सीमित था इसलिए उसके गुर्दे का आपरेशन कर के गुर्दा निकाल दिया गया। मरीज अब स्वस्थ है। डाक्टर सोमेश ने बताया कि अगर ये मरीज कुछ समय तक हमारे पास नहीं आती तो गुर्दे का कैंसर फैल जाता जिससे मरीज की मौत हो सकती थी। गनीमत थी कि कैंसर गुर्दे तक ही सीमित था और समय रहते मरीज हमारे पास आ गई और हमने कैंसर से संक्रमिय गुर्दा आपरेशन कर के बाहर निकाल दिया जिससे मरीज की जान बच गई। डाक्टर सोमेश ने बताया कि अगर ये आपरेशन किसी प्राइवेट हास्पिटल में कराया जाता तो इसमें लगभग तीन लाख का खर्च आ जाता। जबकि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में पांच से दस हज़ार के यूजर चार्ज पर ही ये आपरेशन हो गया। डाक्टर सोमेश ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन में साढ़े तीन घण्टे का समय लगा। इस आपरेशन की टीम में डाक्टर सोमेश त्रिपाठी यूरो सर्जन, डाक्टर राहुल कुमार सीनियर रेसिडेंट, डाक्टर विपुल कुमार, डाक्टर राकेश कुमार जूनियर रेसिडेंट, डाक्टर प्रिय दीक्षित निश्चेतक एवं आईसीयू विशेषज्ञ, डाक्टर जाऊ, डाक्टर आशुतोष सीनियर रेसिडेंट, ओटी स्टाफ से शिवम, सोनम, हिना, उमा, आशीष आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages