युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 21, 2023

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव में हुई थी घटना 

खेत में बकरी घुसने को लेकर हुआ था विवाद 

बांदा, के एस दुबे । खेत में बकरी घुसने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन लाठियां भी बरामद कर ली हैं। बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव निवासी ब्रजमोहन (38) पुत्र श्यामलाल की बुधवार की रात तीन लोगों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मृतक के भाई शिवमोहन ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले का खुलासा करने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी गुड्डू खां को भागीरथी

मीडिया से बात करते एएसपी, पीछे खड़े गिरफ्तार हत्यारोपी

महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पूछतांछ के दौरान गुड्डू ने बताया था कि 19 जुलाई को दिन में उसके भतीजे शनी पुत्र हबीब की भैंस और बकरी ब्रजमोहन के खेत में घुस गई थी। इसको लेकर ब्रजमोहन ने उसके भतीजे के साथ मारपीट की थी। इस कारण उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रात में ही खेत में सो रहे ब्रजमोहन की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। मुख्य आरोपी से पूछतांछ के बाद प्रकाश में आए अनिल कोटार्य को अतर्रा ओरन मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही घटना में शामिल बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी गुड्डू खां के खिलाफ थाने में एससीएसटी एक्ट दफा 25 समेत सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बिसंडा कृष्णदेव त्रिपाठी, उप निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सुभाषचंद्र, उप निरीक्षक राजनारायण नायक, कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल सोमपाल, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज, राजू चौबे, धर्मजीत, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages