बीओपी के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 20, 2023

बीओपी के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

ज्ञान में वृद्धि कर देश की प्रगति में योगदान दें छात्राएं 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कमला बालिका इंटर कालेज खागा के प्रांगण में प्रधानाचार्य अनामिका, प्रवक्ता श्रद्धा अग्निहोत्री एवं तमाम शिक्षिकाओं ने निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 110 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राआें ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों में सुरभि प्रजापति, दीपाली सेन, अंशिका सिंह, लकी केसरवानी, पूजा सिंह, छवि मोदनवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक समाचार पत्र के संपादक

विजेता छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित करते बैंक अधिकारी।

अखिलेश पांडेय, बार एसोसिएशन खागा के सचिव जैनेन्द्र प्रजापति, बैंक ऑफ बड़ौदा खागा के मुख्य प्रबंधक जयवर्धन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अखिलेश पांडेय ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होने संदेश दिया कि सभी छात्राओं को अपने ज्ञान में वृद्धि करके देश की प्रगति में योगदान करना चाहिए। समारोह को सफलतापूर्वक संचालित में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी दिनेश कुमार, विश्नोई श्रीवास्तव, सुनील कुमार, प्रेरणा, सुहानी, रूची, सुबंधु, पंकज, ऋषी सोनकर, प्रकाश एवं ऋषी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। शाखा प्रमुख जयवर्धन ने देश के निर्माण में बैंक के योगदान पर प्रकाश डाला। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages