कटिंग-एज-मेटावर्स संवेदनशील शिक्षा की हुई शुरुआत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 20, 2023

कटिंग-एज-मेटावर्स संवेदनशील शिक्षा की हुई शुरुआत

भागवत प्रसाद मेमोरियल आकदमी में हुआ कार्यशाला का आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी ने मेटावर्स 360 वीआर संवेदनशील शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें शिक्षा में नई किरणें लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय परिवर्तन और शिक्षा के क्षेत्र में रोचक संदर्भों को ध्यान में रखते हुए भी इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। कार्यशाला में बताया गया कि मेटावर्स 360 वीआर एक अभिनवीय शिक्षा प्रणाली है जो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) का उपयोग करती है और शिक्षा के क्षेत्र में एक आकर्षक और संवेदनशील अनुभव प्रदान करती है। यह कार्यक्रम पारंपरिक शिक्षा सीमाओं को पार करता है, जिससे छात्र विषयों की खोज कर सकते हैं और रियलिस्टिक सिम्युलेशन, इंटरैक्टिव अभ्यास और हैंड्स-आन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें विद्यार्थी दिखाता है।

कार्यशाला में मौजूद छात्र-छात्राएं

कार्यशाला के दौरान संस्थापक राम लाखन कुशवाहा, चंद्रकाला कुशवाहा और चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा के अलावा प्रधानाचार्या वृंदा जीनराल ने शिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नई शिक्षण प्रणाली और सीखने के अनुभव का आनंद लिया। आर्यावर्त क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस शिक्षण प्रणाली के लाभ बताते हुए कहा गया कि उन्नत समझ मेटावर्स शिक्षा छात्रों को विषयों में और गहराई से समझने में मदद करती है। सक्रिय भागीदारी छात्र सक्रिय रूप से शिक्षात्मक सामग्री से जुड़ते हैं, जिससे उन्हें पाठ्यक्रम से गहरा संबंध बनता है। व्यक्तिगत शिक्षा यह कार्यक्रम प्रत्येक छात्र के व्यक्तिगत शिक्षण रूचि के अनुरूप बदल जाता है। वैश्विक शिक्षा भूगोलीय सीमाओं को अब खत्म कर दिया गया है, जिससे छात्र विश्व की विविधता, संस्कृतियों और अनुभवों का अनुसरण कर सकते हैं। 21वीं सदी के कौशल मेटावर्स शिक्षा छात्रों को महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करती है, जैसे कि समस्या समाधान, रचनात्मकता, विचारता, और सहकारिता, जो भविष्य के चुनौतियों के लिए तैयारी करते हैं। इस कार्यशाला के दौरान, संस्थापक और प्रधानाचार्या ने छात्रों और शिक्षकों के उत्साह को देखकर गहरा प्रभावित हुए। मेटावर्स 360 वीआर शिक्षा से जुड़कर छात्रों ने नए सीखने के ढंग के प्रति उत्साह दिखाया, बल्कि शिक्षकों के लिए भी एक नई दिशा दिखाई। संस्थापक शिव शरण कुशवाहा ने कहा कि बीपीएमए में हमारा लक्ष्य छात्रों को सर्वात्तम शिक्षा प्रदान करना है। मेटावर्स शिक्षा के प्रति हमारा दृढ़ विश्वास है, जो हमारे छात्रों को भविष्य के नेतृत्वकर्ता और नवप्रवर्तक बनाएगा। प्रधानाचार्या वृंदा जीनाराल ने कहा कि मेटावर्स 360 वीआर एक अद्भुत और संवेदनशील शिक्षा अनुभव प्रदान करता है, जो छात्रों में उत्साह को प्रेरित करता है और शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न करता है। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के नेतृत्व में रामलखन कुशवाहा, चंद्रकाला कुशवाहा और चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा बुंदेलखंड के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेटावर्स 360 वीआर संवेदनशील शिक्षा कार्यक्रम को अपना कर बीपीएमए अपने छात्रों के लिए एक उज्जवल भविष्य का संचार कर रहा है, जिससे उन्हें दुनिया में आगे बढ़ने के लिए कौशल और ज्ञान से सशक्त किया जा सकता है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages