पीएचडी शोध कार्य के लिए मिली इन्सपायर फेलोशिप
बांदा, के एस दुबे । कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की दो शोध छात्राओं साक्षी पाण्डे तथा उपासना चौधरी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से पीएचडी शोध कार्य के लिए इन्सपायर फेलोशिप प्राप्त हुई है। साक्षी पाण्डे कृषि महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग की पीएचडी की शोध छात्रा हैं, जबकि उपासना चौधरी उद्यान महाविद्यालय की सब्जी विज्ञान विभाग की पीएचडी की शोध छात्रा हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनपी सिंह ने दोनो छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि विश्वविद्यालय मे छात्र-छात्राओ के द्वारा शोध के प्रति अभिरूचि परिणाम है कि भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की यह फेलोशिप उन्हे प्राप्त हुई है। निश्चित तौर पर विश्वविद्यालय मे शोधार्थी छात्रों मे हर्ष का माहौल है तथा इस सम्मान
![]() |
| साक्षी पाण्डेय |
जनक फेलोशिप के लिये सभी प्रयासरत रहेगे। इन्सपायर फेलोशिप के अर्न्तगत साक्षी पाण्डे तथा उपासना चौधरी को दो वर्ष तक 37000 रूपये प्रतिमाह तथा अगले तीन वर्ष तक 42,000 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति के साथ ही शोध कार्य के लिए प्रति वर्ष कांटीन्जेन्सी की आर्थिक मदद भी मिलेगी। दोनों छात्राओं ने दिसम्बर 2022 में इस फेलोशिप के लिए उत्कृष्ट शोध परियोजना, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को प्रेषित किए थे, जिस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने अपनी संस्तुति देते हुए इस फेलोशिप के लिए साक्षी पाण्डे तथा उपासना चौधरी का चयन किया। अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय व उपासना चौधरी के गाईड प्रो. एसवी द्विवेदी ने
![]() |
| उपासना चौधरी |
इसकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह एक शुरूवात है और आने वाले समय मे और छात्र छात्राएें इस तरह के फेलोशिप के लिये प्रयास करेगें। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. जीएस पंवार ने कहा कि दोनो छात्राओं का इस फेलोशिप के लिये चयन गर्व की बात है। प्रो. पंवार ने कहा कि आने वाले समय मे हम सभी शोधार्थी छात्रो को इसके लिये प्रेरित करेगे जिससे हम उत्कृष्ठ शोध परियोजनाओ को संचालित कर अच्छे परिणाम ला सके। महाविद्यालय स्तर पर हम सभी शोधार्थी छात्रो को प्रेरित करेगे। शोध छात्रा साक्षी पाण्डे के गाइड व पादप रोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो. धर्मेन्द्र कुमार ने बधाई दी है।



No comments:
Post a Comment