सट्टा का संचालन करने वाले का अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
अलग-अलग अंदाज में प्रतिदिन कारोबार का संचालन कर रहा संचालक
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र में सट्टे का कारोबार करने वाले ठाकुर साहब का आज हम पाठकों को कुछ हिन्ट दे रहे हैं। इस ठाकुर साहब के पास नीली पल्सर है। इस नीली पल्सर वाले सट्टा संचालक ठाकुर साहब को नीली बत्ती वाले ही तलाश कर रहे हैं और जल्द ही यह ठाकुर साहब पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इतना ही नहीं शहर पुलिस इस सट्टा संचालक का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। उधर सट्टा संचालक भी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग अंदाज में कारोबार का संचालन कर रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सट्टा संचालक पुलिस पर भारी पड़ता है या फिर पुलिस इसको गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजती है।
![]() |
| एसपी को ज्ञापन देने जाते समिति के लोग। |
बताते चलें कि मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला सट्टा संचालक इन दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। सूत्रों के अनुसार जिस दिन से इसके काले कारनामे उजागर हुए उसी दिन इसने अपने परिवार को किराये के मकान से अलग कर दिया और उन्हें कहीं बाहर भेज दिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस की कई टीमें आवास विकास कॉलोनी समेत कई स्थानों पर नंबर लिखने वाले युवाओं की तलाश में जुटी है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जल्द ही सट्टा संचालक समेत कई लोग पुलिस की हिरासत में आ सकते हैं। पुलिस इस सट्टा संचालक पर शिकंजा कसने के लिए इसके पुराने आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुट गई है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिस दिन से इसके काले कारनामे उजागर हुए हैं उस दिन से यह सट्टा संचालक पुलिस को चुनौती देने के लिए तैयार हो गया है। प्रतिदिन अलग-अलग अंदाज में अपने कारोबार का संचालन कर रहा है। सूत्रों की माने तो संचालक ठाकुर साहब अपनी नीली पल्सर से सट्टा का पैसा लेने दिन में कई बार जाते हैं और सट्टे का पूरा कारोबार संचालक अपने मोबाइल के व्हाट्सएप के माध्यम से कर रहा है। शहर के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में जोर-शोर से इसका सट्टे का धंधा परवान चढ़ रहा है। इन मुहल्लों में आबूनगर पठान मुहल्ला, बिंदकी बस स्टाप के समीप स्थित इमिलियाबाग, मुराइनटोला उत्तरी, लाला बाजार व बाकरगंज इलाका शामिल है। मामला प्रकाश में आने के बाद कई समाजसेवी संगठन भी पुलिस अधीक्षक से मिले और इस कारोबार को पूरी तरह से बंद कराकर संचालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अवैध कारोबार में जुटे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। गुप्त तरीके से ऐसे लोगों की छानबीन की जा रही है। जल्द ही सट्टाबाजी का काम करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
एसपी साहब! बंद करायें सट्टे की दुकान
फतेहपुर। जिले में लंबे समय से संचालित हो रहे सट्टे व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिले में संचालित हो रहे सट्टे व नशे के अवैध कारोबार से युवा वर्ग की जिंदगी बर्बाद हो रही है। जिससे परिवार को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। युवा वर्ग इस प्रकार की लत में पड़ने से समाज को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। नशे के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाकर गांव क्षेत्र में संचालित अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए। लोकतंत्र सेनानी के अध्यक्ष नवल मिश्रा ने कहा कि सट्टा बाजार इन दिनों शहर क्षेत्र में जमकर फल-फूल रहा है। सट्टा बाजार से आने वाली युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। इसलिए इस पर भी अंकुश तत्काल लगाया जाये। युवा विकास समिति के संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम नहीं उठाए गए तो संगठन युवा हितों के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब, सुशील, विनोद शुक्ला, मंगल सिंह भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment