एक तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की स्मैक बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 5, 2023

एक तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की स्मैक बरामद

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को मिली सफलता 

मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ बाईपास तिराहे से किया गिरफ्तार 

बांदा, के एस दुबे । पुलिस की संयुक्त टीम ने भूरागढ़ बाईपास तिराहे के पास से छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग 20 लाख रुपया आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि स्मैक तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम शनिवार की दोपहर भूरागढ़ के बाईपास तिराहे के पास अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को आता देख युवक भागने लगा। पुलिस ने उसको दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक डिब्बे में 200 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस गिरफ्त में स्मैक तस्करी करने वाला युवक

किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम चुनूबाद निषाद पुत्र बुधुवा निषाद निवासी रमपुरवा कोतवाली बबेरू बताया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछतांछ की गई तो पता चला कि वह स्मैक फर्रुखाबाद से लाकर बांदा में बिक्री करता है। उसके खिलाफ मटौंध थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी, नरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष मटौंध रामदिनेश तिवारी, उप निरीक्षक आशीष यादव, राधाकृष्ण तिवारी, हेड कांस्टेबल विश्ववीर सिंह, अश्विनी प्रताप सिंह, सत्यम गुर्जर, अमित कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, सुषमा पाल आदि शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages