पुलिस ने 20 लाख रुपए का गांजा किया बरामद
दो आरोपी मौके से हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश
बांदा, के एस दुबे । पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक कुंतल 16 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाली मोटरसाइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। इन दिनो जिले में गांजा की तस्करी जमकर हो रही है। अतर्रा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुसमा और खटौरा मोड़ के पास छापा मारकर तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आता देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तीनो आरोपी गांजा बिक्री करने की योजना बना रहे थे। यह
पुलिस गिरफ्त में गांजा तीन गांजा तस्कर |
लोग बिहार की तरफ से गांजा लाकर छतरपुर, बांदा समेत अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रुपया आंकी जा रही है। आरोपियों ने अपना नाम राजीव शर्मा पुत्र रामेंद्र शर्मा निवासी एरवा कटरा औरैया, सौरभ सैनी पुत्र श्यामसुंदर सैनी निवासी लक्ष्मणपुर बाराबंकी, सुरेश रावत पुत्र खेलावन रावत निवासी लक्ष्मणपुर बाराबंकी बताया है। बजरंगी पटेल और राजेंद्र निवासीगण गोवर्धन पुरवा बर्रा कानपुर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से गांजा तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाली बाइक, तीन मोबाइल फोन और 1260 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। इतना ही नहीं इनके साथ शामिल अन्य लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतर्रा अरविंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुधीर चौरसिया, राजेश कुमार मिश्र, महेश्वरी प्रसाद, पंकज सिंह, अच्छेलाल, हृदयेश सैनी, अखिलेश पांडेय, विश्वनाथ, अजय पांडेय आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment