पंजाब से ट्रक में शराब लोड कर ले जा रहे थे बिहार व झारखंड
फतेहपुर, मो. शमशाद । पंजाब प्रांत से ट्रक में तस्करी करके बिहार व झारखंड ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को मुखबिर की सूचना पर ललौली व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम खटौली के समीप स्थित एक ढाबा के पास खड़े ट्रक से बरामद कर ली। पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ग्राम खटौली स्थित सिंग्नेचर चौहान ढाबा पहुंची जहां खड़े ट्रक नं. यूपी-23एटी/2924 को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से लखविंदर सिंह पुत्र वासन सिंह निवासी तुगलवाला थाना कानूवान जिला गुरदासपुर प्रांत पंजाब को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक समेत थाने ले आई। जहां सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज
पुलिस टीम की गिरफ्त में तस्कर एवं बरामद अंग्रेजी शराब की पेटियां। |
दिया। बिंदकी क्षेत्र के आबकारी उपनिरीक्षक राजीव माथुर ने बताया कि ट्रक से टीम ने इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की 158 पेटी, 375 एमएल की 198 पेटी, 180 एमएल की 197 पेटी बरामद की हैं। जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। यह शराब पंजाब से लोड करके राजस्थान के रास्ते बिहार व झारखंड ले जाई जा रही थी। क्योंकि बिहार में शराब प्रतिबंधित है। पकड़ा गया तस्कर लखविंदर सिंह अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बिंदकी क्षेत्र-3 के आबकारी उपनिरीक्षक राजीव कुमार माथुर, सदर के आबकारी उपनिरीक्षक राबिन आर्या, बहुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार त्रिवेदी, ललौली थाने के कांस्टेबल प्रदीप कुमार के अलावा आबकारी के हेड कांस्टेबल संजय प्रकाश, का0 अजादार हुसैन, का0 समरजीत यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment