एसपी ने थरियांव व खागा थाने में सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

एसपी ने थरियांव व खागा थाने में सुनीं समस्याएं

जिले के सभी थानों पर आयोजित हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस

फतेहपुर, मो. शमशाद । पीड़ितां को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व कर्मियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निराकरण का भरोसा दिलाया। उधर एसपी ने थरियांव व खागा थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनकर निराकरण कराने का प्रयास किया। एसपी उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग थरियांव व खागा थाना पहुंचे। जहां संपूर्ण थाना समाधान दिवस में शिरकत करते हुए एक-एक फरियादी की समस्याएं स्वयं सुनीं। फरियादियों ने पुलिस व राजस्व से संबंधित शिकायतें एसपी के समक्ष रखीं। एसपी ने सभी की फरियाद सुनने के बाद

थाने में पीड़ितों की समस्याएं सुनते एसपी उदय शंकर सिंह।

पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि राजस्व कर्मियों के साथ टीम बनाकर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसकी रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित करते हुए उन्हें अवगत कराया जाये। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। एसपी ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबंधित दिशा निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में कुल 111 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व संबंधित 82, पुलिस से संबंधित 29 प्रार्थना पत्र रहे। राजस्व से संबंधित 12 व पुलिस से संबंधित 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य में कार्यवाही प्रचलित है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages