लक्ष्य के अनुरूप 85 प्रतिशत पौधों का करें रोपण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 11, 2023

लक्ष्य के अनुरूप 85 प्रतिशत पौधों का करें रोपण : डीएम

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने विकास कार्यों की समीक्षा की। हालांकि बैठक का मुख्य फोकस वृक्षारोपण अभियान पर ही रहा। डीएम ने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप 85 प्रतिशत पौधों का रोपण पूरा करें, इसके बाद शेष बचे 15 फीसदी पौधे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए जाएंगे। डीएम ने नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने, लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों को संतृप्त करने, सेतुओं के निर्माण में तेजी लाने, मर्का पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अफसरों को दिए। 

बैठक को संबोधित करती डीएम

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती नागपाल ने कन्या सुमंगला योजना एवं औद्यानिक मिशन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत कार्य की प्रगति में सुधार करने के निर्देश महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को दिये। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आरबीएसके टीमों द्वारा प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्य को गुणवत्ता के साथ बच्चों के दांतो में होने वाले रोग की भी जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों गर्भवती महिलाओं की सभी एएलसी जांच समय पर कराने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कौशल विकास में युवाओं का प्रशिक्षण कराये जाने हेतु पंजीकरण कार्य में तेजी लाने तथा अवशेष ऑगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि बैंको में लम्बित प्रकरणों का लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर शीघ्र ऋण स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पेंशन योजनाओें में पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन वितरण करायें तथा नये पात्र लाभार्थियों की भी पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण एवं मत्स्य पट्टों के आवंटन की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages